cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। माधौगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में ही संदिग्ध अवस्था में घूम रहे राजपाल पुत्र अशोक निवासी मोहल्ला आजाद नगर को शक के आधार पर रोका लिया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके झोले से 22 देशी शराब के क्वार्टर व एक छुरी बरामद हुई जिस पर पुलिस ने थाने ले जाकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Leave a comment