0 सरस आर्ट ग्रुप द्वारा अब तक का सबसे बड़ा आयोजन
cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। पिछले आठ बर्षों से नगर में चित्रकला के क्षेत्र में काम कर रही संस्था सरस आर्ट ग्रुप के तत्वाधान में आगामी 2 से 5 जनवरी तक मदर्स प्राईड पब्लिक स्कूल के विशाल हॉल में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का होने जा रहा है। ग्रुप डायरेक्टर संजीव सरस ने बताया है कि प्रतिदिन दोपहर 12ः30 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा, जनवरी को निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जो चार वर्गों में संपन्न होगी। प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक, दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक, तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक तथा चैथे वर्ग में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्रायें हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुक प्रतियोगी 2 जनवरी 16 तक अपने पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ रजिस्ट्रेशन करवा लें। चयनित छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।

Leave a comment