कोंच-उरई। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय जुझारपुरा रोड कोंच के कोऑर्डीनेटर कन्हैया नीखरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि पूरित परीक्षा फॉर्मों में बीए तृतीय वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष के जिन छात्र छात्राओं को अपने विषय में संशोधन कराना हो वे 5 जनवरी तक महाविद्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।






Leave a comment