0 मौके पर जिलाधिकारी न पहुंचने पर जाम ने लिया विकराल रूप
0 सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने पर भी नही माने बजरंग दल के कार्यकर्ता
29orai02उरई। गाय के बछड़े की करंट लगने से हुई मौत पर बजरंग दल ने जालौन रोड स्थित मुस्कान हाॅस्पिटल के पास जाम लगाकर यातायात प्रभावित कर दिया और जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई एवं गौकशी पर रोक लगाये जाने के साथ-साथ जिलाधिकारी को मौके पर बुलाये जाने की मांग की। परंतु समाचार लिखे जाने तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे इस कारण जाम की स्थिति भयानक होती चली गई।
उरई-जालौन मार्ग पर आईटीआई के पास हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर जाने से उसकी चपेट में आकर गाय के बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई थी और विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश दुबे डीहा ने गंभीरता से लेते हुए अपने सैंकड़ो साथियों के साथ मिलकर मुस्कान हाॅस्पिटल के सामने जालौन रोड पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे उरई एंव जालौन की तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम लगने के कारण दोपहिया एव पैदल आदमियों तक का निकलना दूभर हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। किंतु प्रशासन की ओर से सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट पीके सक्सेना, क्षेत्राधिकारी डाॅ. जंगबहादुर सिंह यादव एवं शहर कोतवाल आलोक सक्सेना अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन बजरंग दल के संयोजक अखिलेश दुबे एवं उनके कार्यकर्ता जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लगभग तीन घंटे से ज्यादा का समय व्यतीत हो जाने पर भी जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे जाम की स्थिति ने विकराल रूप ले लिया। समाचार लिखे जाने तक जाम के कारण उरई-जालौन मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध बना रहा।

Leave a comment