0 दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन हुई थी लालू पनयारा की हत्या

कोंच-उरई। भाजपा के उदीयमान युवा नेता और तत्कालीन कोंच मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रकुमार निरंजन उर्फ लालू पनयारा की आज ही के दिन दो वर्ष पूर्व उस समय धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वे देर शाम अपने पैतृक गांव पनयारा से कोंच लौटे थे और गाड़ी कोंच स्थित आवास के गैराज में रखने ही जा रहे थे। आज उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर उनके शुभचिंतकों ने यहां बल्दाऊ धर्मशाला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भावसिक्त श्रद्धाप्रसून समर्पित करते हुये उनके कृत कार्यों को याद किया। इस मौके पर उनके बेटे और पत्नी सहित तमाम लोगों ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के गरीबों को भोजन कराया।
भाजपा नेता जितेन्द्र निरंजन की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि में वक्ताओं शिक्षाविद् प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिक्षक पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया, हाजी मोहम्मद अहमद आदि ने उन्हें शब्द प्रसून समर्पित करते हुये कहा कि बहुत ही छोटी सी उम्र में जितेन्द्र ने अपने कार्य व्यवहार से न सिर्फ पार्टी में एक मुकाम हासिल कर लिया था बल्कि अपने राजनैतिक विरोधियों में भी उनके व्यक्तित्व की अलग ही छाप थी। संचालन संस्था संयोजक कढ़ोरेलाल यादव ने किया। इस अवसर पर दिवंगत लालू के पुत्र अमन, भाई मुनि, बिशेष, रवीन्द्र पटेल, संजय, रजनी, संध्या, सीमा, रीमा, श्रेष्ठी, बैष्णवी आदि ने गरीबों को भोजन कराया। हाजी सेठ नसरूल्ला, रज्जाक अंसारी, हाजी यासीन कुरैशी, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। जिला परिषद् में अवर अभियंता सुशील कुमार ने अपनी पुत्री अनूषा के जन्मदिन पर गरीबों और असहायों को भोजन कराया।






Leave a comment