0 मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बरती जा रहीं सतर्कताएं
29orai01उरई। मुख्यमंत्री के संभावित जनपद दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। सोमवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन और अन्य विभागों के प्रमुख सचिवों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की हकीकत जानी। आम आदमी बीमा योजना और शौचालयों की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराया जाए। लोहिया गांवों के काम तेजी से पूर्ण कराए। सूखे की स्थिति को देखते हुए मनरेगा के काम बंद नहीं होना चाहिए। गांवों में जाब कार्ड धारकों को सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाए। शिथिलता पर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की हाल लेते हुए कहा कि बुंदेलखंड में 24 घंटे बिजली देने के लिए कहा गया है। जिसको देखते हुए जिले में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सूखे की स्थिति को देखते हुए हर गांव में मनरेगा का काम चालू रखें। कोई काम न हो तो छोटे तालाब ही खुदवाएं ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। समीक्षा में शौचालय निर्माण की प्रगति ठीक न पाये जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो सके शौचालयों के लक्ष्य को पूरा कराया जाऐ। इस तरह की ढिलाई अच्छी नहीं है। आम आदमी बीमा योजना का स्थिति भी ठीक नहीं मिली। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिया जाए। आम आदमी बीमा योजना से हर परिवार आच्छादित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा और लोहिया आवासों का निर्माण पूरा कराया जाए इसके लिए अधिक समय नहीं दिया जा सकता है। लोहिया गांवों में जो भी काम अधूरे हैं उनको अधिकारी प्राथमिकता से पूरा करा लें। सीसी निर्माण की गुणवत्ता भी देखें। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाए। कहीं भी किसी तरह की कमी पायी जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार योजनाओं को लेकर गंभीर हैं। लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। श्रमिक हित से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने कहा कि मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कोताही न की जाए। डीएम राम गणेश, सीडीओ एसपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पीके सक्सेना, पीडी चित्रसेन सिंह, डीसी मनरेगा प्रमोद सिंह चंद्रौल सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment