उरई। जली अवस्था में अस्पताल पहुंची महिला को चिकित्सक ने उपचार करने के पश्चात नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि महिला शराबी पति की मार से परेशान रहती थी।
चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरा निवासी नीलू जो कि शराब पीने का आदी है और अक्सर अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। जब उसकी पत्नी कीर्ति (35वर्ष) ने पैसे देने से मना किया तो नीलू ने उसकी बेरहमी पूर्वक मारपीट करना प्रारम्भ कर दी। रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर कीर्ति ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरा देखकर पति एवं अन्य परिजनों के होश उड़ गये और वह तुरंत जली हुई अवस्था में कीर्ति को जिला अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान नाजुक हालत देखते हुए मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया।







Leave a comment