0 बैठक में अनुपस्थित लेखपालों का कटेगा एक दिन का वेतन
29orai06कोंच-उरई। आज तहसील सभागार में कार्यों की समीक्षा लेने बैठे अधिकारियों का पारा सातवें आसमान पर था, कारण था कि कर्मचारियों को जो काम बताये गये थे उनमें प्रगति काफी खराब थी। एसडीएम संजयकुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये गये पुनरीक्षण अभियान में प्रारूप 6 जिन बीएलओ के शून्य रहे, उन्हें कारण बताओ नोटिस दिये जाने की बात कही। इसके अलावा आज की बैठक में जो लेखपाल गैरहाजिर रहे उनके एक दिन के वेतन काटने की भी बात उन्होंने कही।
मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम संजयकुमार सिंह की अध्यक्षता और तहसीलदार जितेन्द्रपाल की मौजूदगी में लेखपालों की बैठक संपन्न हुई। गैरहाजिर लेखपालों का एक दिन का वेतन काटा गया और बीएलओ द्वारा नये वोटर बढ़ाये जाने में बरती गई कोताही पर भी सख्त रवैया दिखाते हुये एसडीएम ने कहा कि उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों के तुरंत निस्तारण के लिये अविलंब रिपोर्टें लगाने के निर्देश दिये गये। जनगणना की पचास फीसदी प्रगति पर भी अधिकारी नाखुश दिखे। इस दौरान आरके अशोककुमार, प्रेमनारायण मिश्रा, नरेन्द्र निरंजन, बलराम निरंजन, कृष्णपाल, राजेन्द्र, ब्रजेशकुमार, बलराम सिंह, प्रेमकिशोर, रामसिंह, रमेशचंद्र, सुरेन्द्र खरे, जमुनाप्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a comment