cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा रहे कुछ लोगों को देखकर जब पुलिस ने घेराबंदी शुरू की उसी दौरान मौका पाकर चार लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने एक व्यक्ति को ताश के पत्तों व नगदी सहित पकड़ लिया।
कस्बा कदौरा में ईदगाह पर नफीस पुत्र नत्थू मंसूरी अपने चार अन्य साथियों के साथ हारजीत की बाजी लगा रहे थे। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नफीस को दबोच लिया। मौके का फायदा उठाकर चार लोग भाग निकले। नफीस के पास से जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने 650 रुपये एवं मालफड़ 1850 रुपये एवं ताश की पत्ते बरामद करते हुए जुआ एक्ट के तहत नफीस तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a comment