30orai08कोंच-उरई। बर्बाद फसलों का मुआवजा किसानों के खातों में अब तक नहीं पहुंचने से खफा प्रशासन लगातार बैंक अधिकारियों के पेंच कसने में लगा है ताकि वे शीघ्रातिशीघ्र मुआवजा राशि किसानों के खातों में पहुंचायें। बुधवार को एडीएम आनंदकुमार ने कोंच आकर एक बार फिर बैंक अधिकारियों की कक्षा लगा कर उन्हें कड़े निर्देश दिये हैं कि बस अब बहुत हो चुका, पूरा साल गुजर गया और अभी तक मुआवजा राशि किसानों के खातों में नहीं पहुंचना वाकई ध्वस्त व्यवस्था का परिचायक है। उन्होंने कहा कि अब लापरवाही कतई नहीं बर्दाश्त की जायेगी, सरकारी काम पहले फिर कुछ और, जिन किसानों के खातों में अब तक राहत राशि की रकम नहीं पहुंची है, प्राथमिकता के आधार पर तुरंत पहुंचायें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें उनके उच्चाधिकारियों को लिखना पड़ेगा। इस दौरान एसडीएम संजयकुमार सिंह, तहसीलदार जितेन्द्रपाल, एसबीआई शाखा प्रबंधक एसके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts