cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। लोक निर्माण विभाग के दफ्तर के पीछे ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। इस बीच ड्राइवर कंूदकर भाग निकलने में सफल रहा। लेकिन बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया।
मांड़री निवासी हल्के (80वर्ष) सपा नेता मानसिंह वर्मा के आवास के पास पैदल जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक नं. यूपी 93 ई 7135 का ड्राइवर तेजी से गाड़ी चलाता हुआ निकला जिससे उसकी टक्कर लगने के बाद हल्के ट्रक के नीचे आ गये। दुर्घटना के बाद जैसे ही चालक ने भीड़ को अपनी ओर दौड़ते देखा वह ट्रक से नीचे कूंदकर भाग निकला। उधर हल्के को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज की शुरूआत के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Leave a comment

Recent posts