0 डीएम ने दिये सचिव के खिलाफ मुकदमें के आदेश
उरई। साधन सहकारी समिति मानपुरा में सचिव द्वारा किसानों को खाद की बोरी 50 रुपये अधिक कीमत लेकर बेची गई है। आज ऊमरी के दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की। जिलाधिकारी ने एसडीएम को सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
माधौगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत उत्तरी ऊमरी साधन सहकारी समिति लि. मानपुरा के सचिव पर ऊमरी से आये मुकुट सिंह, ऊदल सिंह, कमल सिंह यादव, अरविंद कुमार, लोकेंद्र सिंह, रामवीर तिवारी, राजू सिंह सेंगर, रामलला तिवारी, कुंवर सिंह, कर्णवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह परिहार, हरीओम सिंह आदि किसानों ने यूरिया की एक बोरी की कीमत 334 रुपये के स्थान पर 380 रुपये वसूलने का आरोप लगाया। उन्होंने एक लिखित ज्ञापन दिया जिसमें सचिव के कई अन्य अनियमितता पूर्ण कारनामों का खुलासा किया गया है। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।






Leave a comment