cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। कालपी रोड स्थित एसआर पब्लिक स्कूल का छठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें नन्हें-मुन्नें बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से कई मौकों पर मझें हुए कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार और विशिष्ट अतिथि बतौर शकील अहमद खान अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। प्रारंभ में विद्यालय की चैयरपर्सन राजकुमारी गुप्ता, बाइस चैयरपर्सन उर्मिला द्विवेदी और प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने राष्ट्र भक्ति के गाने गाये। और विभिन्न राज्यों के फाॅक म्यूजिक की धुनों पर अपने सुरताल और नृत्य से अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम इतना आकर्षक और भव्य रहा कि अतिथि और अभिभावक आखिरी समय तक टकटकी बांधे इन्हें निहारते रहे।

Leave a comment

Recent posts