उरई। पत्नी से कहासुनी के कारण क्षुब्ध पति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास कर डाला। उसे चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि कस्बा एट में पप्पू (50वर्ष) सुबह खेतोें में पानी लगाने अपने घर से निकल गये थे। बाद में जब वे घर लौटे तो पत्नी से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद खिन्न पप्पू ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी होती तब तक वे आग की चपेट में बुरी तरह आ चुके थे। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने उनको मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।






Leave a comment