cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। माहिल तालाब स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को अखण्ड रामायण की समाप्ति के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। अखण्ड रामायण कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद यादव ने सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले भण्डारे में भक्तजनों से पधारकर प्रसाद छकने और पुण्य लाभ उठाने की अपील की।

Leave a comment

Recent posts