0 अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाल किया खुशी का इजहार
02orai09 02orai08कोंच-उरई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी फरहा नाज की निर्विरोध जीत पर यहां अल्पसंख्यक समुदाय ने जमकर सेलीब्रेट किया। हिफजुर्रहमान मुन्ना महाते के आवास पर जुटे सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने खूब मिठाइयां बांटी और सपा को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उसने अल्पसंख्यक समुदाय की फरहा नाज को न सिर्फ प्रत्याशी बनाया बल्कि उन्हें निर्विरोध निर्वाचित करवाने में भी पार्टी नेताओं ने अहम् भूमिका निभाई। इसके बाद सपा के झंडों के साथ जुलूस निकालते हुये लोग सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा के लिये अल्पसंख्यकों के हित सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और पार्टी हाईकमान ने जिला जलौन को अल्पसंख्यक प्रत्याशी देकर यहां के अल्वसंख्यक समाज को नायाब तोहफा दिया है। युवजनसभा ने भी मनाया जश्न।
कल बसपा प्रत्याशी रूपम गौतम का नामांकन खारिज होने के बाद सपा प्रत्याशी फरहा नाज के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता एकदम साफ हो गया, बस प्रमाण पत्र मिलने की देर है। सपा की अल्पसंख्यक प्रत्याशी फरहा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद जिले भर के अल्पसंख्यकों में अजीब सी खुशी है और यह खुशी सड़कों पर भी दिखाई देने लगी है। आज कोंच में भी अल्पसंख्यकों ने इस जीत पर जश्न मनाया। जश्न की शुरूआत हुई हिफजुर्रहमान मुन्ना महाते के आवास से जहां सबेरे सबेरे ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और सपा के झंडों के साथ फरहा की जिंदाबाद के नारे लगे, खूब गोले चले और हर्ष फायरिंग में सैकड़ों राउंड गोलियां भी चलीं। मिठाई खाने के बाद हजूम जुलूस की शक्ल में सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव के आवास पर पहुंचा और उनको फरहा की जीत का श्रेय देते हुये उनका सम्मान किया। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष रहम इलाही कुरैशी, मोहनसिंह डंपी, राहुल तिवारी, रणधीर यादव, इस्लाम बाबा, यूनुस राईन, अब्दुल रहमान, शकील मकरानी, राजू बंग, नौसे मिस्त्री, माजाउल्लाखां गौरी, रशीद सभासद, यासीन राईन, कल्लू चच्चा, अनवार खलीफा, हाजी नूरहसन, यासीन, मेंहदीहसन, रिहान सिद्दीकी, आफाक अहमद, अजीम बाबा, मजहरखान, निजातुल कुरैशी, पहलवान आदि मौजूद रहे। उधर, सपा युवजन सभा ने भी अध्यक्ष रिजवान अहमद छोटू टाइगर की अगुवाई में सागर तालाब इलाके में मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान अनवर मंसूरी, राजेन्द्र यादव कक्का, मकबूल मंसूरी, बाबूलाल वर्मा, साने, वैजनाथ वर्मा, साबिर, लला, समीर, कमलेश पटेल, सौबी, अमन बेग, सलमान, कल्लू आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts