उरई। रविवार को एट में थाने के पास नरेंद्र सिंह अकोढ़ी के नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रक्तदान प्रभारी इं. राजीव गोयल ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक इसमें रक्त लिया जायेगा। उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए शिविर में पधारने की अपेक्षा सक्षम लोगों से की। कहा कि रक्तदान करने से किसी को कोई शारीरिक नुकसान नही होता। जबकि उनका रक्त संकट की घड़ी में दूसरे के लिए जीवनदान बन सकता है।






Leave a comment