माधौगढ़-उरई। समाजवादी छात्र सभा का जोरदार नववर्ष मिलन समारोह दीपक मैरिज हाॅल में आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु ठाकुर रूपापुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार ने जितना विकास कार्य कराया है उतना कार्य देश के किसी राज्य में नही हुआ। उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार युवा हितैषी सरकार है जिसे मजबूती देने के लिए युवाओं को गांव-गांव में जुट जाना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन शिवहरे ने की जबकि अखिलेश सविता ने संचालन किया। इस अवसर पर नितिन पाल, शिवम ठाकुर, रामू राजावत, अंकित सिरसा, प्रमोद मिश्र, अखिलेश सविता आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।






Leave a comment