उ
रई।प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की हिटलरशाही की निंदा की गयी। अल्टीमेटम दिया गया कि अगर जिलाधिकारी ने उनके व्यवहार को लेकर
दी गयी शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई न की तो संघ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।
रामनगर में रविवार को प्रवीण सिंह परिहार के आवास पर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शनिवार को अवकाश लेकर वेतन दिलाने की मांग करने गये प्रवीण सिंह परिहार का तानाशाहीपूर्ण अंदाज में बीएसए द्वारा वेतन काट दिये जाने और उनकी मां के साथ अभद्र व्यवहार करने पर तीखा आक्रोश जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा के व्यवहार को लेकर पहले से ही तमाम शिकायतें हैं। फिर भी उनका रवैया नहीं सुधर पा रहा। वे अपने आपको नियम कानून से परे समझकर कार्य करते हैं। अवकाश की स्वीकृति के बावजूद प्रवीण सिंह परिहार को गैर हाजिर करार देकर उनका वेतन काटने की उनकी कार्रवाई मनमानी कार्यशैली का नमूना है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
एक अन्य प्रस्ताव में कहा गया है कि सहायक शिक्षक बने शिक्षामित्रों का लम्बित वेतन देने में उत्पन्न किये जा रहे अवरोध को दूर कराने के लिये जिलाधिकारी हस्तक्षेप करें ताकि मुख्यमंत्री की मंशा पूरी हो सके। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उत्पीडऩ के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ एक्शन न लिया गया तो संघ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने से नहीं चूकेगा। संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। दयाशंकर प्रजापति, रामप्रकाश, सुरेन्द्र कुशवाहा, ऋषि राज, ऋषि गुर्जर, सत्येन्द्र सेंगर, मनोज, अशोक, निशा श्रीवास्तव, मीनाक्षी राजपूत, सुनीता कुशवाहा, अंजनी राठौर आदि उपस्थित थे।






Leave a comment