उरई। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बुंदेलखण्ड के लिये नियुक्त राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डा.गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सूखा प्रभावित बुंदेलखण्ड में अपने दो दिवसीय दौरे की इजाजत दे दी है। वे कहां जायेंगे यह अभी तय होना है।
राहुल गांधी के बुंदेलखण्ड दौरे की भूमिका तैयार करने के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी तक बुंदेलखण्ड के जिलों का दौरा करने में जुटे हैं। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डा.गोविन्द सिंह राजपूत आज यहां पहुंचे। शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में वे जमकर राज्य सरकारों पर बरसे।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने बुंदेलखण्ड में सूखा निरोध के स्थायी उपायों के तहत हजारों करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया लेकिन मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सरकारों के नेताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर किसानों के हक का बजट डकार लिया। कांग्रेस एकबार फिर बुंदेलखण्ड के लोगों के लिये लड़ाई लडऩे को तैयार है। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुंदेलखण्ड में दो दिन के प्रवास का कार्यक्रम तय कर दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिये सूखे की स्थिति के बारे में होमवर्क शुरू कर लें। ताकि उन्हें पूरा फीडबैक दिया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने की जबकि डा.रेहान सिद्दीकी ने संचालन किया। पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामकुमार दीबौलिया, दलित नेता डा.रामाधीन, कालपी विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सरसेला, राघवेन्द्र सिंह अटागांव, प्रमोद रिछारिया, राजेश मिश्रा हरदोई, राजेन्द्र बाबू मिश्रा, आशु चतुर्वेदी आदि ने राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का स्वागत किया।






Leave a comment