सरकार योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाये

जालौन-उरई। सरकार द्वारा क्रियावन्यन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाएं। साथ ही यहां तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय से करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त निर्देश उपजिलाधिकारी ने खनुआ में चौपाल लगाकर गांव में तैनात कर्मचारी को दिए।
शीतकालीन रात्रि प्रवास के दौरान उपजिलाधिकारी प्रेमचंद्र यादव ने तहसील क्षेत्र के ग्राम खनुंआ के पंचायत भवन में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा जो लाभकारी योजनाएं आ रही हंै। उन सभी योजनाओं का गांव में क्रियान्वयन कर आप लोगों को लाभ मिले। इसी उद्देश्य से गांव-गांव में जनचौपाल लगाई जा रही है। राजस्व को लेकर उन्होंने बताया कि जिन किसानों को दैवीय आपदा की चेकंे प्राप्त नहीं हुई है। उनके खातों में शीघ्र ही पैसा पहुंचाया जाएगा। अन्ना जानवरों के बारे में उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही गांव में स्वास्थ, आंगनबाड़ी, राशन, शिक्षा, पट्टा, साफ-सफाई आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर गांव में तैनात संबंधित विभागों के कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि समय से अपनी डियूटी पर पहुचे व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाए इस मौके पर कानूनगो बाबूराम, लेखपाल पुष्पेंद्र, पवन श्रीवास्तव, सचिव सतीश वर्मा, एएनएम नर्मदा गोस्वामी, ग्राम प्रधान नवीन कुमार सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a comment

Recent posts