शस्त्रों से लैस दबंगों ने प्रधान पति को गुंडा टैक्स न देने दी जानमाल की धमकी
आरोपियों पर माधौगढ़ थाने में दर्ज है कई मुकदमे
पुलिस की शिथिलता से आरोपी गांव में बने आतंक का पर्याय
अनेकों ग्रामीणों ने एसपी से मिल की कार्यवाही की मांग
उरई। ग्राम पंचायत बंगरा में प्रधानी के चुनाव में हार से बौखलाये दबंगों द्वारा गांव में आये दिन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर उन्हें बेइज्जत करने के साथ ही बीती शाम प्रधान पति की दुकान पर शस्त्रों से लैस दबंगों ने पहुंचकर गुंडा टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की न देने पर जान से मारने की नियत से फायर मारने के मामले में आज गांव के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुये दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक एन कोलान्ची से मिलने गये ग्राम प्रधान बंगरा के पति विष्णु कुमार दीक्षित पुत्र रामदयाल ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा दीक्षित पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर विजयी हुयी थी इसी रंजिश के चलते शनिवार 2 जनवरी की शाम जब मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान गांव के ही दबंग शिवम गुर्जर, पंकज गुर्जर, रोहित गुर्जर, रामप्रताप उर्फ गौरव गुर्जर अपने हाथों में तमंचा व बंदूक लेकर आ धमके और गाली गलौज कर कहने लगे कि अब चुनाव जीत गये तो हमको दस हजार रुपये गुंडा टैक्स दो जब मैंने रुपये देने से मना किया तो शिवम ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर कर दिया जिससे मैं बाल-बाल बच गया। विष्णु कुमार दीक्षित का कहना था अचानक फायरिंग होने से बाजार में भी भगदड़ मच गयी क्योंकि इससे पूर्व भी हमलावर कई बार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पीडि़त ने बताया कि इससे पूर्व भी शिवम गुर्जर कई मुकदमों में वांछित चल रहा है जिस पर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने व सत्ता के प्रभाव के चलते अब वह गांव में आतंक का पर्याय बना हुआ है। जो खुलेआम गांव के ग्रामीणों को धमकाकर रुपयों की वसूली करता है। पीडि़त ने एसपी से मांग की ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। गांव में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। इस दौरान अशोक कुमार, समरजीत सिंह, दीपक सिंह, हरिओम पचौरी, अखिलेश चंद्र शाक्यवार, मनके कोरी, जीतू दीक्षित, यशपाल सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र सिंह, रूप सिंह, धर्मेन्द्र, भूपेंद्र, लक्ष्मीकांत, मुहम्मद खान, इसरार खान, कमलेश कोरी, रजा मुहम्मद मंसूरी, दीपक श्रीधर, मु.समी मंसूरी, देवेन्द्र कुमार कुशवाहा, सुशील प्रजापति, राजेश व्यास, प्रेमकुमार, आनंद मिश्रा, विश्वजीत सिंह, संतोष, बबलू दुबे, अमित मिश्रा, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, रामसिंह कोरी, सुजीत आर्य, संतोष सिंह, कृष्ण स्वरूप दीक्षित, देवेंद्र सिंह गुर्जर, अनुज कुमार दुबे, सुनील दुबे, कृष्णकांत तिवारी, राकेश कोरी, विकास यादव, अब्दुल हकीम, नीरज, जीतू दीक्षित, यशपाल सिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र सिंह, रूप सिंह, लक्ष्मीकांत, मुहम्मद खान, इसरार खान सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।






Leave a comment