उरई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव का.एबी वर्धन के देहावसान के शोक में आज कोंच बस स्टैंड के समीप स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया। शाम को शोक सभा आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता का.कैलाश पाठक ने की और का.विजय सिंह राठौर ने संचालन किया।
वक्ताओं ने का.वर्धन को महान स्वतंत्रता सेनानी और मजदूरों व वंचित समाज का सच्चा मित्र बताया। कहा कि उनके निधन से जो अपूर्णनीय क्षति हुई है। उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। श्रद्धांजलि सभा में का.कमलाकांत वर्मा जिला सचिव माकपा, का.रामेश्वर दयाल बाजपेयी, का.सुधीर अवस्थी, का.रामकृष्ण शुक्ला, का.प्रभुदयाल पाल, का.गीता चौधरी, का.देवेश चौरसिया, का.सत्यनारायण, का.नवीन प्रजापति, का.भारत सिंह जाटव, रक्षा अवस्थी, देवे्न्द्र शुक्ला, ऊषा किरन कुशवाहा, हरीशंकर याज्ञिक आदि ने भी विचार प्रकट किये।
उधर का.रामेश्वर दयाल बाजपेयी के आवास पर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक का.ठाकुरदास की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिले के अन्दर पार्टी का ढांचा मजबूत करने के लिये जनता के बीच जाने और जन आन्दोलन तेज करने की रणनीति तय की गयी। पार्टी के जिला सचिव कमलाकांत वर्मा ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला।

Leave a comment

Recent posts