उरई। झूठी रिपोर्ट लिखाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए जिले की पुलिस ने इस तरह की साजिश के एक कर्ताधर्ता के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा कायम कर लिया है जिससे ऐसे तत्वों में खलबली मच गयी है।
बताया जाता है कि गत 13 नवम्बर को कोंच के मुहल्ला गोखले नगर निवासी पवन याज्ञिक ने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दो लोगों को नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। गैंगरेप का आरोप होने की वजह से इस मुकदमे के कारण जिले की पुलिस सांसत में आ गयी थी। इसी बीच पता चला कि पवन याज्ञिक ने मालवीय नगर मुहल्ला निवासी संतोष कुमार को फोन करके कहा कि अज्ञात आरोपियों में वह तुम्हारा नाम खोल देगा वरना तुम एक लाख रुपये मुझे दे जाओ। संतोष ने इस ब्लैकमेलिंग को टेप कर लिया और साक्ष्य के साथ पुलिस को पवन के खिलाफ तहरीर दे दी।
पुलिस ने सरसरी तौर पर जांच की तो संतोष कुमार का आरोप सही पाया। नतीजतन पवन नाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 व 389 का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से जहां झूठे मुकदमे लिखाने वालों के हौसले पस्त होने की संभावना है। वहीं ऐसे मुकदमों में उत्पीडि़त हो रहे लोगों को राहत की सांस लेने का अवसर मिला है।







Leave a comment