पावर कार्पोरेशन के एमडी का दौरा
उरई। पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा ने कहा है कि बुंदेलखण्ड में किसानों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन कराने के लिये नये ट्रांसफार्मर और फीडर बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक आपूर्ति का ढांचा 24 घंटे की सप्लाई के लिये उपयुक्त नहीं था जिसके कारण इस प्रयास में फाल्ट शुरू हो गये। अब युद्धस्तर पर ढांचे के नवीनीकरण के कदम उठाये जा रहे हैं।
बुंदेलखण्ड में सूखे से त्रस्त किसानों को रबी के सीजन में भरपूर सहारा देने के लिये सिंचाई हेतु 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश गत दिनों मुख्यमंत्री ने लखनऊ में अपने आवास पर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में दिये थे। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने पावर कार्पोरेशन के एमडी को खुद बुंदेलखण्ड में जमीनी स्थिति समझने के लिये भेजा। एपी मिश्रा के दौरे का आज जिले में अन्तिम पड़ाव था। अन्य 6 जिलों का दौरा वे पहले ही पूरा कर चुके हैं।
यहां पहुंचने पर उन्होंने एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें जिले के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि यहां 69 फीडर हैं। जिनमें से 50 फीडर में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। अन्य फीडरों में भी 12 से 14 घंटे तक आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता पर्याप्त न होने व ट्रांसमिशन लाइन के जर्जर होने के कारण 24 घंटे आपूर्ति का लोड बचे फीडरों के लिये झेलना संभव नहीं है। इसमें सुधार के लिये चिन्हित स्थानों पर 15 दिन के अन्दर उच्चीकृत ट्रांसफार्मर स्थापित कराये जायें। साथ ही ओवरलोड लाइनों का बंटवारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में एट में तीन की जगह पांच एमबीए, जगम्मनपुर में भी तीन की जगह पांच एमबीए, जालौन में पांच-पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मरों की जगह दस एमबीए का एक ट्रांसफार्मर, आटा में तीन एमबीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर रखवाया जायेगा। उनसे जब पूछा गया कि 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति संभालने के लिये क्या विभाग के पास पर्याप्त जनशक्ति है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश को सफल बनाने के लिये जो भी करना पड़े किया जायेगा लेकिन 24 घंटे की आपूर्ति के संकल्प में कोई ढील नहीं बरती जायेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पहुंचे जिलाधिकारी रामगणेश को इंगित करके उन्होंने कहा कि डीएम साहब भी इस पर नजर रखेंगे।
इसी दौरान संविदा कर्मी उनको ज्ञापन देने पहुंचे। उनकी बात सुनने के बाद एमडी ने कहा कि उन्हें एपीएफ की रसीद दिलवाई जायेगी और उनका मेहनताना भी बढ़वाया जायेगा। पत्रकार वार्ता के अवसर पर मुख्य अभियन्ता पीके जैन, अधीक्षण अभियन्ता एसएस प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता वितरण खण्ड तरनवीर सिंह और सहायक अभियन्ता मीटर अंशुल अग्रवाल उपस्थित थे। पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी व सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने भी एमडी से अलग से बातचीत की।







Leave a comment