उरई। जिले में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए अनुरागिनी संस्था द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत जिंक, ओआरएस एवं विटामिन ए उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे जिले में कोई बच्चा कुपोषित न हो। अनुरागिनी संस्था द्वारा प्रथम स्वास्थ्य शिविर दिनांक 6 जनवरी दिन बुधवार को डकोर विकास खंड के ग्राम टिमरों के मंडी परिसर में किया जा रहा है। संस्था के समन्वयक कुंदन सिंह राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं औषधि वितरण निःशुल्क किया जायेगा।






Leave a comment