जालौन-उरई। ग्राम औरेखी में गत् वर्ष ओला वारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए स्वीकृत राहत राशि की चैकें ग्रामीणों को अभी तक नही मिल पाई हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में लेखपाल के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आज तहसील दिवस में सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनके सामने भी लेखपाल की कार्यशैली के प्रति आक्रोश जताया।
उधर ज्ञापन देने निकले कुछ ग्रामीणों ने लेखपाल को वहीं टहलते देख लिया। तो वे फिर चैक के बारे में पूंछने लगे। जबकि लेखपाल ने गोलमोल जबाव दिया। पहले से नाराज बैठे ग्रामीण लेखपाल के शातिर जबावों से चिढ़कर इतना उत्तेजित हो गये कि उन्होंने तहसील परिसर में ही उसके साथ झूमा-झटकी कर डाली। ग्रामीणों के तेवर देखकर लेखपाल का भागते ही बना।






Leave a comment