जालौन-उरई। तेज रफ्तार डंफर ने अनियंत्रित होकर ग्राम लौना के पास दो साइकिल सवारों से टकरा गया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुए। तो वहीं, मौके पर उपस्थित किसानों ने डंफर व चालक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपा।
दोपहर लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार डंफर जालौन से हरदोई गूजर की ओर जा रहा था। तो वहीं, ग्राम लौना निवासी किसान पप्पू व धर्मेंद्र अपनी-अपनी साइकिलों से खेतों से लौटकर ग्राम लौना स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंफर से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और डंफर अनियंत्रित होकर साइकिल सवारों से टकरा गया। जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर डंफर व उसके चालक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।






Leave a comment