cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। आगामी 24 जनवरी को वृहद लोक अदालत का आयोजन सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर होने जा रहा है। जिला मुख्यालय पर यह आयोजन प्रभारी जिला जज नंदलाल की अध्यक्षता में होगा। इसके अलावा कोंच, कालपी और जालौन में भी तहसील स्तरीय आयोजन होंगे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव पीयूष तिवारी ने दी।

Leave a comment

Recent posts