रामपुरा-उरई। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में ग्राम टीहर में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बैंक की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ग्राहकों को एटीएम वितरण व उसे आॅपरेट करने के तरीके से भी अवगत कराया गया।
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएन सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे कृषि ऋण की समय से अदायगी करें। तभी उन्हें रियायती ब्याज दर और फसल बीमा का लाभ मिल पायेगा। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने जीवन ज्योति बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन के बारे में बताया। शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सोनी ने ग्रामीणों का आभार जताया।






Leave a comment