उरई। प्रदेश में कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सामाजिक संगठनों का सहयोग आवश्यक है। उपरोक्त विचार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व संयुक्त निदेशक डाॅ. एम.जेड. हसन ने ग्राम टिमरों में अनुरागिनी संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन अवसर व्यक्त किये उन्होंने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को सक्षम पोषक तत्वों की कमी न हो ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से चिन्हित करके उनका विशेष उपचार कराया जाये। स्वास्थ्य शिविर में राजकीय मेडिकल काॅलेज उरई से नेत्र परीक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार प्रजापति ने 75 रोगियों का परीक्षण किया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई से डाॅ. ज्योति चंद्र वर्मा, डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. श्रीराम तिवारी ने 150 रोगियों का परीक्षण तथा आयुष विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर से डाॅ. राधेलाल, राजेश बाजपेई, रविंद्र कुमार, नितेश कुमार ने 109 तथा जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग उरई के नुरूल हुदा तथा आलोक कुमार मिश्रा ने शिविर में 6 क्षय रोगी चिन्हित किये। स्वास्थ्य शिविर में कुल 350 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया। गौरी जन कल्याण समिति ने विटामिन ऐंगल के सहयोग से विटामिन ए की खुराक उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पंचम रजक, चंद्रभान सिंह, यागवेंद्र सिंह, कपिल तोमर, रविंद्र परमार, राहुल समाधिया, हेंमत सिंह यादव, लक्ष्मी प्रसाद राजपूत, चांद खान, राजाराम मुंशी, कुन्दन सिंह राठौर, रामेश्वर तिवारी, बृजेश यादव, यूएनडीपी के जिला प्रबंधक जालौन अजय कुमार गुप्ता ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। ग्राम टिमरों में मंडी परिसर में आयोजित शिविर में पंतजलि योग समिति जालौन द्वारा नशा उन्मूलन के पंपलेट वितरित किये गये।






Leave a comment