0 डीएम व सपा जिलाध्यक्ष कैम्प देखने पहुंचे विन्द्रावन स्कूल
0 खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र ढूंढने को लगाये जा रहे हैं हर वार्ड में पालिका के कैम्प
0 पालिका द्वारा बनवाये जा रहे नाला निर्माण पर भी डाली नजर
06orai08 06orai09कोंच-उरई। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011-12 के तहत पात्र गृहस्थियों के चयन में छूटे लोगों को शामिल कराने के लिये पालिका द्वारा वार्डवाइज लगाये जा रहे कैम्पों की कड़ी में आज सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज में लगाये गये कैम्प में डीएम रामगणेश व सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव भी पहुंचे और कैम्प के कामकाज को लेकर वहां मौजूद पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया एवं मौजूद सभासदों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि वास्तव में पालिका का यह प्रयास सराहनीय है जिसमें गरीबों की मदद हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी 1-2 फीसदी लोगों को इस योजना में शामिल करने की गुंजाइश है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011-12 के लागू हो जाने के बाद पात्र गृहस्थियों के चयन की प्रक्रिया हालांकि पूरी कर ली गई थी लेकिन अभी भी तमाम पात्रों को जानकारी के अभाव या प्रपत्रों को संबंधित कोटेदारों को उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण वे फिलवक्त पात्रता सूची का हिस्सा नहीं बन पाये हैं और उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे छूटे पात्रों को खोजने का काम नगर पालिका ने अपने कंधों पर ओढा है और हर रोज एक वार्ड में कैम्प लगा कर उनकी औपचारिकतायें पूरी कराई जा रहीं हैं। आज सेठ विन्द्रावन स्कूल में लगाये गये कैम्प में जिलाधिकारी रामगणेश और सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने पहुंच कर इस कार्य के लिये पालिका को साधुवाद देते हुये कहा कि पालिका परिवार वास्तव में गरीबों की मदद के लिये जिस तरह से आगे आया है उससे सरकार की अति महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में खासी मदद मिलेगी। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को इंगित करते हुये कहा कि इस योजना में अगर किसी अमीर का नाम शामिल हो गया हो उसे हटा कर पात्रों को जोड़ें। उन्होंने इस कार्य में मीडिया के लोगों से भी मदद करने का आह्वान किया। सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने भी लोगों से कहा कि सरकार ने गरीबों के लिये इस योजना की शुरूआत की है जिसमें पात्रों का चयन बाकई बड़ा काम है लेकिन पालिका लोगों की मदद कर रही है जिससे योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है। इसी स्कूल के पीछे पालिका द्वारा निर्माणाधीन एक नाले का भी डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम संजयकुमार सिंह, सीओ मनोजकुमार गुप्ता, तहसीलदार जितेन्द्रपाल, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत, जेई सतीश कमल, आपूर्ति निरीक्षक रामस्वरूप, सभासद मनोज इकडया, नरेन्द्र मयंक, संजय सोनी, अनुराग गुप्ता, फहीम काजी, शमसुद्दीन मंसूरी, अखिलेश बबेले, ठेकेदार मयंकमोहन गुप्ता, रामदास गुप्ता, डॉ. हर्षबर्द्धन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts