0 मामला तहसील से सरकारी चैकें गायब कर लाखों की हेराफेरी का
cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। पिछले महीनों में तहसील कोंच में हुये सनसनीखेज चैक कांड की मंथर गति को लेकर खफा डीएम रामगणेश ने कोतवाली पुलिस को वार्निंग दी है कि मामले के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजें। उन्होंने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रूद्रकुमार सिंह तथा मामले के विवेचनाधिकारी एसएसआई हरेन्द्रसिंह को जता दिया है कि इस मामले में हीलाहवाली कतई नहीं बर्दाश्त की जायेगी।
विगत महीनों में कोंच तहसील कार्यालय से तकरीबन साढे आठ सौ सरकारी चैकें गायब करके एक तथाकथित गिरोह ने किसानों के शासन से भेजी गई राहत राशि में से तकरीबन बत्तीस लाख रूपये चेकों के मार्फत विभिन्न लोगों के खातों के माध्यम से निकाल लिये थे। जब मामला बैंक में पकड़ में आया तो तहसील में हड़कंप मच गया और फिर शुरू हुई मामले की छानबीन जिसमें तत्कालीन तहसीलदार द्वारा एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करके जेल भी भेजा है, किंतु लंबे समय से ढीली पड़ी प्रगति और मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने को गंभीरता से लेते हुये डीएम ने कोतवाली पुलिस को कसा है, उन्होंने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a comment

Recent posts