उरई। महाराणा प्रताप वाहिनी के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह के नेतृत्व में डकोर थाने के जैसारी खुर्द निवासी तीन युवकों की मौत से संबंधित हत्या के मुकदमें में एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक से मिला। इसमें शामिल नेताओं ने उन्हें डकोर के प्रभारी निरीक्षक की दूषित कार्य प्रणाली से अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंपने का फरमान जारी कर दिया।
गौरतलब है कि जैसारी खुर्द के आशू सिंह, संतोष सिंह और छोटे उर्फ रावेंद्र सिंह को गत् 9 दिसंबर को लहूलुहान हालत में सड़क पर मृत पाया गया था। पहले इस मामले को सड़क हादसा दर्शाया गया। लेकिन मौके की परिस्थितियां हत्या की बात कह रहीं थीं। इस कारण परिजनों के विरोध पर मुकदमा तरमीम तो कर लिया लेकिन एक महीन में कोई गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है। महाराणा प्रताप वाहिनी ने इस पर विरोध जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर डकोर थाने की बजाय अन्य एजेंसी से इसकी जांच की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामला क्राइम ब्रांच को सुपुर्द कर दिया।
जिला महामंत्री क्षत्रिय महासभा विक्रमादित्य सिंह राजावत, युवा मंडल प्रभारी अंशुमन संेगर, युवा जिलाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, कमल सिंह, खड़ग सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मृतकों के परिजन चंद्रभान सिंह, बलवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, दीपांकर, उदय नारायण सिंह प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।






Leave a comment