उरई। दुग्ध संघ की डेयरी में हुई कंप्यूटर, इनवर्टर और सोलर प्लेट की चोरी का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने चोरी गये सामाने के साथ दो लोगों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया।
गत् 28-29 दिसंबर की रात दुग्ध संघ की डेयरी से ताला तोड़कर अज्ञात चोर कम्प्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, सोलर प्लेट सहित लगभग 1 लाख रुपये मूल्य का सामान उठा ले गये थे। मामला सरकारी सामान की चोरी का होने की वजह से कोतवाली पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया। प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना के निर्देशन में उप निरीक्षक ऋषभ कुमार, मनोज कुमार और रमेश सिंह ने लगातार सुरागरशी की जिसमें संदेह की सुई चुर्खी रोड से निकलने वाले एक टैंपो चालक पर टिक गई। इसका एक होटल भी चलता है।
इसके बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी का जाल बिछाया जिसमें यह फस गया और जब यह टैंपों लेकर चोरी का सामान कहीं बेचने जा रहा था तभी रंगे हाथों पकड़ लिया गया। साथ में उसका एक साथी भी पुलिस की पकड़ में आ गया। प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज पुत्र नूर मुहम्मद निवासी बर्ध थाना एट हाॅल मुकाम मोहल्ला बघौरा और मोनू गौतम पुत्र रामशंकर निवासी चुर्खी रोड बाईपास बताये गये हैं। उनके अनुसार एक आरोपी पुलिस का घेरा तोड़कर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।






Leave a comment