उरई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कोटेदारों की दुकान से गरीबों को दो रुपये प्रति किलो की दर से गेंहूं और तीन रुपये प्रति किलो की दर से चावल का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में आज पटेल नगर में क्रांति देवी और यशपाल शर्मा की दुकान पर समारोह पूर्वक उक्त वितरण शुरू हुआ। जिसमें जागरूकता के लिए विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
सूखे के कारण बुंदेलखंड भर में भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। देश की आला अदालत ने प्रभावित राज्य सरकारों को इसी के मददेनजर प्रति यूनिट वांछनीय गेंहूं और चावल प्रतीकात्मक मूल्य पर गरीब राशन कार्ड धारकों को वितरित कराने के निर्देश दिये हैं जिसका अनुपालन शुरू हो गया है। पटेल नगर में पारदर्शिता के लिए गरीब कार्ड धारकों को सभासद अवध सोनी की उपस्थिति में गल्ला, चावल बांटा गया।
इस अवसर पर नियंत्रित मूल्य विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष जयदेव सिंह यादव, रमाकांत रावत, सुशील शर्मा आदि भी उपस्थित थे।






Leave a comment