उरई। बेकाबू बुलेरो के बस स्टैण्ड क्षेत्र में ताडंव से लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग इसकी चपेट में आते-आते बचे। हालांकि बाद में एक ट्रक से टकराकर बुलेरो थम गई जिससे बड़ा हादसा बच गया। इस बीच मदमस्त जीप की टक्कर से एक युवक और नन्ही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की बीच झूल रहे हैं।
कोंच बस स्टैण्ड के पास बुलेरो यूपी 92 आर 2794 के चालक का नियंत्रण खत्म हो जाने से जीप तेज रफ्तार में लहराती हुई दौड़ पड़ी जिसके कारण लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच नया पटेल नगर निवासी अखिलेश की प्लेटिनम मोटर साइकिल में जीप की जोरदार टक्कर लगी जिससे अखिलेश बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े। जब तक लोग उन्हें संभालते तब तक जीप एक बैटरी चालित रिक्शा में जा भिड़ी। जिसमें बैठी पांच वर्षीय बालिका कृष्णा जोरदार टक्कर की वजह से छिटककर दूर सड़क पर जा गिरी। बाद में जीप एक ट्रक से टकरा जाने के कारण खड़ी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने भागकर जीप चालक लला निवासी रामकुंड उरई को दबोच लिया। बताया गया है कि वह शराब के नशे में था। हालांकि पुलिस अभी इसकी जांच करवा रही है।
उधर अखिलेश व कृष्णा को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से कृष्णा के परिजन उसे मेडिकल काॅलेज झांसी के लिए रेफर करा ले गये हैं।






Leave a comment