कोंच-उरई। ब्लॉक स्तरीय परिषदीय प्राथमिक जूनियर की बाल क्रीडा प्रतियोगिता यहां आज ब्लॉक कोंच के घुसिया में संपन्न हुई जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेशकुमार वर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये कि ब्लॉक के समस्त शिक्षकों के साथ छात्रों की भी स्थिति सुनिश्चित करें तथा शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करें और शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपने हुनर दिखाये। इसी दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र भाटिया के नेतृत्व में ब्लॉक पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये शिक्षकों के उत्पीडन का आरोप लगाया तथा सहसमन्वयक को उनका एजेंट निरूपित करते हुये उत्पीडन में भागीदार बताया। शिकायत की रोशनी में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को कल तक आख्या देने के निर्देश दिये। इस दौरान शैलेन्द्रकुमार निरंजन बबले, रामशरण निरंजन, दिनेश नामदेव, वीर सिंह यादव, अरविंदकुमार निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।






Leave a comment