0 डीएम ने आज किया तहसील का निरीक्षण
0 अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से करने के दिये निर्देश
06orai05 06orai06 06orai07कोंच-उरई। जिलाधिकारी जालौन ने अपने पिछले लंबित दौरे की भरपाई आज करते हुये तहसील का विस्तृत मुआयना किया जिसमें छिटपुट खामियों के अलावा सब कुछ ठीक ठाक मिला। अभिलेखों के रखरखाव पर जरूर उन्होंने निर्देश दिये कि इनका समुचित रखरखाव किया जाये, पट्टों पर कब्जे दिलाने के दौरान फोटोग्राफी कराने के साथ संबंधित रजिस्टर में वे फोटोग्राफ भी चस्पा करने के निर्देश उन्होंने दिये। आपूर्ति कार्यालय में बेतरतीब पड़े अभिलेखों पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुये इन्हें व्यवस्थित करने को कहा।
दिसंबर माह में डीएम का कोंच तहसील मुआयने का कार्यक्रम लगा था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते उक्त निरीक्षण कार्यक्रम टल गया था जो बुधवार को जाकर निर्धारित हुआ। इसी के तहत आज डीएम रामगणेश ने तहसील का विस्तृत निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने तहसील कार्यालय से जुड़े सभी विभागों तहसीलदार न्यायालय, आरके दफ्तर, आपूर्ति कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि का बारीकी ने निरीक्षण किया। तहसील में पट्टों से संबंधित रजिस्टर में कब्जा दिलाते वक्त के फोटो नहीं होने पर उन्होंने तहसीलदार से कहा कि जब भी किसी पट्टेदार को उसके पट्टे पर कब्जा दिलायें उस समय फोटोग्राफी जरूर करायें और संबंधित फोटो रजिस्टर में जरूर चस्पा करें। उन्होंने आपदाग्रस्त किसानों को दी जाने वाली राहत राशि को लेकर भी निर्देश दिये कि कोई किसान इस राशि को पाने से वंचित नहीं रहना चाहिये। उन्हों संग्रह कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान तहसीलदार को निर्देश दिये कि संग्रह अमीनों को काम दें और प्रगति की रिपोर्ट लेते रहें। तहसील में फर्नीचर को लेकर उन्होंने जरूरी टिप्स दिये, कहा कि फर्नीचर कायदे का होना चाहिये, अगर मरम्मत की जरूरत है तो मरम्मत करायें और फर्नीचर की यदि कमी हो तो उन्हें डिमांड भेजें ताकि आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। उन्हों आपूर्ति कार्यालय में बेतरतीब रखे अभिलेखों पर नाराजगी जताते हुये कहा कि इनका समुचित ढंग से रखरखाव जरूरी है। लेखपालों की कमी को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि अभी चालीस प्रतिशत लेखपाल हैं लेकिन यह कमी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी क्योंकि 20 फरवरी तक नये लेखपालों की नियुक्ति हो जायेगी। उन्होंने संग्रह कर्मचारियों की पदोन्नति की लंबित पड़ी पत्रावलियों को लेकर भी जल्दी कार्यवाही करे के निर्देश दिये। मंडी परिषद् द्वारा किसानों के लिये चलाई जाने बाली किसान उपहार योजना के तहत जिन किसानों की लॉटरी निकली उन पांच किसानों को डीएम द्वारा मोबाइल सेट प्रदान किये गये। इस दौरान एसडीएम संजयकुमार सिंह, तहसीलदार जितेन्द्रपाल, सीओ मनोजकुमार गुप्ता, कोतवरल रूद्रकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts