उरई। चोरी से विद्युत जलाने के आरोपी बनाये गये मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी जगमोहन याज्ञिक के पुत्र राजेश कुमार याज्ञिक ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ जबावी तहरीर दे दी है जिससे यह मामला दिलचस्प हो गया है।
राजेश कुमार याज्ञिक बिजली विभाग के संविदा कर्मी हैं जो कि 2 जनवरी से ईपीएफ का धन ठेकेदार द्वारा हड़पे जाने के खिलाफ संविदा कर्मियों के संघ द्वारा दिये जा रहे धरने में हर दिन बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उनका कहना है कि इसी से रंजिश मानकर अधीक्षण अभियंता एसएस प्रसाद और विद्युत वितरण खंड 1 के अधिशाषी अभियंता तरणवीर सिंह के निर्देश पर राजस्व अधिकारी बाबूलाल ने एक दिन पहले उनके घर पर दबिश मार दी। उनके पिता के नाम घर में विधिवत कनेक्शन था। जिसका समय पर भुगतान भी हो रहा था लेकिन इस पर ध्यान दिये बिना बाबूलाल ने जबरन उनके पिता के खिलाफ विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जब पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत जो कि उनके पड़ोसी हैं को यह जानकारी हुई तो वे अधीक्षण अभियंता के सामने विरोध प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे लेकिन अधीक्षण अभियंता ने उनसे मिलना गंवारा नही किया और अपने गेट बंद करा दिये।
राजेश कुमार याज्ञिक ने कहा कि इसी अभद्रता और जबरदस्ती के खिलाफ उन्होंने अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता और सहायक राजस्व अधिकारी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है। उधर आज पांचवें दिन भी उपखंड कार्यालय में विद्युत संविदा कर्मियों का धरना जारी रहा जिसमें संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सनाउल्ला खां आदि शामिल रहे।






Leave a comment