उरई। मुख्य विकास अधिकारी एसपी सिंह ने आज कार्यालय का समय शुरू होते ही विकास भवन स्थित विभागों का औचक निरीक्षण कर डाला। इसमें 32 कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से 3 दिन के अंदर समय पर कार्यालय न पहुच पाने का स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर उचित स्पष्टीकरण न दिया गया तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी।
प्राप्त विवरण के अनुसार सीडीओ सबसे पहले कृषि विभाग पहुंचे जहां उनको जिला कृषि अधिकारी अरुण कुमार चैधरी ही स्वयं उपस्थित नही मिले। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य अधिकारी और कर्मचारी जिनमें अपर जिला कृषि अधिकारी प्रक्षेत्र बलराम वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी निवेश मोहर सिंह, वरिष्ठ सहायक रागिनी, लोकेश कुमार दीक्षित, कनिष्ठ सहायक अनिल राजपूत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रमोद कुमार भी अनुपस्थित थे।
लघु सिचाई विभाग में भी अधिशाषी अभियंता सहित आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी नदारत थे। अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मूंगाराम भास्कर, योगेंद्र सिंह सेंगर, कनिष्ठ सहायक मोहर सिंह और प्रेम सिंह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी माताप्रसाद इनमें शामिल हैं। इसके अलावा सहायक अभियंता हैवी बोरिंग के कार्यालय में उपस्थिति पंजिका 6 दिनों से गायब थी। सीडीओ ने कर्मचारियों द्वारा यह जानकारी दी जाने पर उनसे पृथक से स्पष्टीकरण दाखिल करने के लिए कहा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में भी आधा दर्जन कर्मचारी अनुपस्थित थे। जिनमें वरिष्ठ सहायक लाखन सिंह, वासुदेव पाल, प्रसार निरीक्षक रामबहादुर, वाहन चालक सीताराम शर्मा, शशिकांत व अर्दली उमाशंकर शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में पत्रवाहक प्रेमचंद्र साहू, समाज कल्याण में छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी, अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण के कार्यालय में सहायक लेखाकार जगन्नाथ विश्वकर्मा अनुपस्थित मिले। सहकारिता विभाग में पांच कर्मचारी सहायक निबंधक वीरेंद्र बाबू दीक्षित, कनिष्ठ सहायक कुंवर सिंह और सहयोगी कुंजीलाल, मंजूर अहमद व शिवराम गैर हाजिर मिले। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशाषी अभियंता नरेंद्र कुमार, अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी कुसुमलता श्रीवास्तव, आपूर्ति विभाग में डीएसओ गिरीश कुमार शुक्ला, डीआरडीए में प्रधान लिपिक रामबाबू कुशवाहा और ग्रामीण आजीविका मिशन में मनोज कुमार व मनीष तिवारी उपस्थित नहीं थे।






Leave a comment