0 पालिका ने डीएम से सफाई कर्मियों को बंटवाई पोशाकें
06orai10कोंच-उरई। पालिका के सभी महिला और पुरूष सफाईकर्मियों की अब लोग दूर से ही पहचान कर सकेंगे, पालिका ने सभी सफाईकर्मचारियों को यूनीफॉर्म उपलब्ध करा दी हैं। आज पालिका कार्यालय में डीएम रामगणेश ने सफाई कर्मियों को ड्रेसों का वितरण करते हुये पालिका प्रशासन की प्रशंसा की है।
इस दौरान डीएम ने पत्रकारों के कुछ सवालों के जबाब भी दिये, बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सीएमडी विद्युत ने बुंदेलखंड का दौरा किया है और कमियों को पखवाड़े भीतर निपटाने के कड़े निर्देश दिये हैं। कोंच के 1-2 केवीए बिजलीघर की कश्छप गति को लेकर दागे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसकी लाईन बन कर तैयार हो जायेगी और अबकी गर्मियों में यहां के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कोंच रामलीला कलाकारों द्वारा झांसी जन महोत्सव में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर कलाकारों को जहां बधाई दी है वहीं यह भी कहा कि वह अपने स्तर से भी रामलीला कलाकारों का सम्मान करेंगे जिसमें अयोध्या शोध संस्थान के डायरेक्टर को भी आमंत्रित किया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts