जालौन-उरई। खेत से चारा लेकर लौट रहे युवक की हाईटेंशन लाइन छू जाने से मौत हो गयी। गोहन थाने के ग्राम चाकी में शिवकुमार प्रजापति का 19 वर्षीय पुत्र सुमित खेत से चारा लेकर लौट रहा था। गांव के पास हाईटेंशन लाइन काफी नीचे है जो उसके लिये जानलेवा साबित हुई। लाइन छू जाने से उसका पूरा शरीर करेन्ट के कारण झुलस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में उसे लाये लेकिन डाक्टरों ने इलाज शुरू करने के पहले ही बता दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। बाद में गोहन पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये शव अपने कब्जे में ले लिया।







Leave a comment