cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। आटा थाना क्षेत्र के अलमोरी डेरा घाट पर हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत की खबर की वजह से रात भर पुलिस हलकान रही। आखिर में पता चला कि दो लोग घायल हुए है जो कानपुर में भर्ती हैं। इसके बाद एसओ मनोज यादव दौड़धूप करके एक घायल के पिता को बुला लाये जिनकी तहरीर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है।
हाईकोर्ट द्वारा बालू खनन पर रोक लगाने के बाद से जिले में मौरम खंडों पर राम नाम की लूट मची हुई है। दबंग प्रशासन से मिलकर अराजकता का खूनी खेल खेलने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात अलमोरी डेरा पर मौरंम का खजाना लूट रहे दो गिरोह आपस में भिड़ गये और पूरा वीराना गोलियों की गूंज से थर्रा उठा। जब दो लोग गोली खाकर धराशाई हो गये इसके बाद दोनो पक्षों ने युद्ध विराम करने में ही गनीमत समझी। आनन-फानन में दोनों घायलों को बिना पुलिस को सूचना दिये प्राइवेट इलाज के लिए कानपुर की ओर रवाना कर दिया गया।
इस बीच खबर फैल गई कि घटना में दो लोग मारे गये हैं। थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक जानकारी लेने के लिए मोबाइल की घंटियां बजने लगीं। लेकिन पुलिस को ही नही मालूम था तो अधिकारी किसी को क्या बताते। बाद में मौके के सूत्रों से खबर आई कि महेंद्र राजपूत और संतोष दो लोग इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस को इसकी पुष्टि करने में काफी देर लगी। थानाध्यक्ष मनोज यादव रात भर अलमोरी डेरा में खाक छानते रहे। उनकी मेहनत की वजह से आखिर में पुलिस घटना से संबंधित पक्षों तक पहुंच गई। घायलों में से एक संतोष दीवौलिया के पिता मोहल्ला रामनगर निवासी रामशंकर दीवौलिया की तहरीर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जौराखेरा निवासी गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र राजपूत और सुरेश राजपूत व परासन निवासी धर्मेंद्र राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504 व 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर प्रशासन एक बार फिर अपनी कलई खुल जाने से परेशान है। हालांकि वह साहस के साथ उसी तरह से इस गोलीबारी की लीपापोती में फिर जुट पड़ा है। जैसे कुछ दिनों पहले उसने सिमिरिया घाट पर बालू माफियाओं में हुए युद्ध का अपनी सफेदी पर कोई आंच आने दिये बिना पटाक्षेप कर दिया था।

Leave a comment

Recent posts