0 मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोंच-उरई। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की जिला इकाई के तत्वाधान में यहां आरक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुये शासकीय संकल्प के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी एसडीएम को दिया है।
संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार बाल्मीकि की अगुवाई में इसके सदस्यों ने एसडीएम संजयकुमार सिंह को ज्ञापन देकर कहा है कि प्रदेश में 75 हजार 774 संविदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में आरक्षण के अनुसार सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति के लिये पद आरक्षित किये गये हैं जो नियम विरूद्ध है क्योंकि राज्यपाल महोदय द्वारा जारी उत्तरप्रदेश स्थानीय निकाय शासकीय संकल्प 1968 में स्पष्ट निर्देश हैं कि स्थानीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के पद केवल बाल्मीकि समुदाय के लोगों से भरे जायेंगे। पूर्व में ग्राम पंचायतों में आरक्षण के हिसाब से भर्ती की गई जिसमें सभी वर्गों के लोग कार्यरत हैं और सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं, ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है जिसका कारण उन सफाई कर्मियों का अपने कार्य को अंजाम नहीं देना है। कर्मचारी सभा को संबोधित करते हुये सीएम महोदय ने स्पष्ट कहा था कि जब भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, बाल्मीकि समुदाय के लोगों की ही भर्ती की जायेगी। अतरू नई आरक्षण व्यवस्था का सफाई मजदूर संघ विरोध करता है और अगर यह व्यवस्था बापिस न ली गई तो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा। इस दौरान करन कालिया, राजकुमार, रामजी, बबलू, राजू, प्रदीप, कमलेश, आनंद, सोनू, हरिमोहन, रामलाल, वीरू पेंटर, भइयन, महेन्द्रकुमार, मुकेश, अखिलेश आदि मौजूद रहे।






Leave a comment