जालौन-उरई। विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शाहगंज निवासी आसिफ विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा था। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उक्त वांछित कोंच चैराहे के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई मोहित द्विवेदी को देखते ही वांछित ने भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 2 कारतूस 12 बोर के बरामद किए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया।
उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी सीताराम रजक विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। सुबह एसएसआई रमैया प्रसाद श्रीवास को सूचना मिली कि उक्त वारंटी कहीं बाहर जाने की फिराक में गांव के बाहर खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसआई ने उक्त वारंटी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।






Leave a comment