0 यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
07orai04कोंच-उरई। सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने यहां मियांगंज में सारिक मंसूरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान हालिया निपटे जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को मिली अपार सफलता का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है और यह सूबा विकास के नये आयाम गढ रहा है। युवा मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के युवाओं ने जो सपने देखे हैं वे हर हाल में पूरे हों और इसके लिये सरकार अपने स्तर से सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं को इंगित करते हुये कहा कि युवा शक्ति सपा की रीढ है और आगामी विधान सभा चुनाव में जी जान के साथ जुट कर पार्टी को पुनरू सत्ता पर काबिज कराना है। यह बात उन्होंने मुलायमसिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इमरानउल्ला के पहली बार कोंच आने पर उनके सम्मान समारोह में कही।
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष इमरानउल्ला के पहली बार कोंच आगमन पर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आधा सैकड़ा दुपहिया और दो दर्जन चार पहिया वाहनों के साथ उन्हें रिसीव किया गया और नारेबाजी करते हुये काफिला मियागंज पहुंचा जहां पहले से ही उनके स्वागत सम्मान का बंदोबस्त किया गया था। सम्मान समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसी बीच वहां पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव को भी कार्यकर्ताओं ने हाथोंहाथ लिया और उनका भी जोरदार स्वागत किया गया। यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष इमरानउल्ला के साथ अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि वर्मा का सारिक मंसूरी शादाब खां, गोलू पनायरा, छात्र नेता शिवम् शुक्ला कनासी, इरफान मंसूरी, आमिर, शिवम गुर्जर आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुये जिलाध्यक्ष इमरानउल्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जनहितैषी सरकार है, इस सरकार में समस्त जाति वर्गों का ध्यान रखा गया और सपा सरकार की जन कल्याणकरी नीतियों व योजनाओं से आम जनमानस काफी खुश है। उन्होंने कहा कि संगठन को विस्तार देने में उन लोगों को खास तरजीह दी जायेगी जो पूरे मनोयोग से पार्टी के प्रति अपनी सेवायें देने में लगे हैं। इस अवसर पर सभासद बादामसिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, राममिलन कुशवाहा, आफताब कुरैशी, महेन्द्र राठौर क्योलारी, राघवजी गुर्जर, महेन्द्र वर्मा, आकाश अग्रवाल, आनन्द गुप्ता, बबलू कुशवाहा, हिमांशु वर्मा, बॉबी मंसूरी आदि उपस्थित रहे। संचालन पारसमणि अग्रवाल ने किया।

Leave a comment

Recent posts