07orai08कोंच-उरई। समर्पण जन कल्याण समिति के द्वारा इण्टर कालेज, हरदोई गूजर में छात्राओं में वित्तीय साक्षरता सम्बंधी स्कूली छात्रों का प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता क्या है, क्यों प्रत्येक व्यक्ति के लिये आवश्यक है, विषय पर प्रदीप कुमार सिंह यादव ने वित्तीय नियोजन कैसे कर सकते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित अन्य सामान्य जानकारियां प्रश्नोत्तरी एवं संवाद के माध्यम से जागरूक करने एवं संवेदित करने की भूमिका का निर्वहन समर्पण जन कल्याण समिति के संयोजक राधेकृष्ण ने करते हुये कहा कि जीवन शिक्षा से ही भली प्रकार संचालित किया जा सकता है, वहीं भारतीय रिजर्व बैक व अन्य बैकों के कार्यों तथा बैंक से जुड़कर कैसे छोटी छोटी बचतों के माध्यम से विद्यार्थी जीवन से लेकर पारिवारिक जीवन तक की समस्याओं का समाधान कैसे कर सकते हैं, के बारे में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक हरदोई गुर्जर के शाखा प्रबंधक श्यामबाबू स्वर्णकार ने रूचिकर तरीके से बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सेंगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में समर्पण के बलवीरसिंह राजपूत ने प्रश्नोत्तरी बनाने व सवाल जवाब कार्यक्रम में सहयोग किया। समर्पण संस्था के निदेशक राधेकृष्ण ने फेसिलेटर की भूमिका निभाते हुये तीन सदस्यीय पैनल गठित कर बैंकिग प्रणाली व वित्तीय साक्षरता सम्बंधी सवाल जबाव किये। जैसे नोफ्रिल खाता, जन धन योजना आदि प्रश्न किये गये। पैनल द्वारा कक्षा 10 की छात्रा करिश्मा को प्रथम पुरस्कार, कुमारी काजल को द्वितीय पुरस्कार व शिवानी दूरवार को तृतीय पुरस्कार सदस्यों द्वारा वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त विक्रांत, अंशू, शिवानी सेंगर, सरला यादव, अनीसा पाल, रश्मि, कपिल एवं नेहा प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। 15- छात्राओं ने सहभागिता की, सभी छात्र छात्राओं ने बचत खाता खोलने के लिये पॉकेट मनी से बचाकर जमा करने का संकल्प लिया। नावार्ड समर्पण संस्था के परस्पर सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की सभी ने सराहना की तथा इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाने पर बल दिया।

Leave a comment

Recent posts