उरई। विद्यार्थी परिषद के शैक्षिक दुव्र्यवस्था के विरोध में आज प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन के दिन जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कलेक्टेªट में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
यागवेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन में विश्व विद्यालयों में अंकपत्र सुधार, त्रुटि सुधार आदि के नाम पर विश्व विद्यालय स्तर पर होने वाले छात्रों के शोषण और समय बर्बादी को रोकने के लिए महाविद्यालय स्तर पर समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। विश्व विद्यालयों में आॅन लाइन व्यवस्था के साथ-साथ आॅफ लाइन व्यवस्था दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर लागू कराने का आग्रह भी किया गया।
उन्होंने कहा कि खेल भी शिक्षा की अनिवार्य गतिविधि है लेकिन क्रीड़ा शुल्क वसूले जाने के बावजूद महाविद्यालयों में खेलकूंद की व्यवस्था नही है इस विसंगति का निराकरण किया जाये। शिक्षक भर्ती में यूजीसी के मार्ग निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाये। यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तर्ज पर राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा अनिवार्य रूप से आयोजित कराना सुनिश्चित किया जाये। लगभग 31 मांगे मांग पत्र में शामिल थी। ज्ञापन देने वालों में कपिल तोमर, गौरव द्विवेदी, पुष्पेंद्र चैहान, शिवम राजावत, ऋषि ठाकुर टिमरों, सुशांत प्रताप सिंह, अर्जुन ठाकुर, अंकित तिवारी, विशाल सेंगर आदि शामिल रहे।






Leave a comment