सिरसाकलार-उरई। जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा में अज्ञात चोरों ने रात में सेंध लगा दी। उन्होंने चैनल का ताला तोड़कर सेफ भी तोड़ डाली और खाद की बोरियों को बिखराने के बाद सेफ से 41 हजार 458 रुपये निकाल ले गये। सुबह सचिव आजाद सिंह और बैंक प्रभारी संतराम पाल पहुंचे तो बैंक में बिखरा सामान देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment